नाटक तीलू रौतेली में अभिनय करते दिखे आगाज़ यूथ क्लब के युवा ।
नवंबर माह की 24 तारीख को देहरादून में “तीलू रौतेली” नाटक का मंचन हुआ। जिसका लेखन और निर्देशन वसुंधरा नेगी द्वारा किया गया है। नाटक में वीरांगना तीलू रौतेली की जीवन गाथा को उनकी वीरता और संघर्ष को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया गया। इस 2 घंटे के गढ़वाली नाटक में युवा कलाकारों की भागीदारी काफी मात्रा में देखने को मिली।
इस नाटक में आगाज यूथ क्लब के साथी हिमांशु, प्रेरणा अनुज , उपासना और अतुल ने बड़ी ही समर्पणता से अपने किरदार निभाए। इस नाटक को पूरा तैयार होने में करीब पांच महीने लगे हैं। आगाज़ यूथ क्लब के प्रेसिडेंट हैरी सर का कहना है कि उनके लिए यह बड़ी नाज़ की बात है की उनके यूथ क्लब से जुड़े हुए युवा मेहनती और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।